pata
क्या तुझे है पता
तुझे कितना चाहते हैं
क्या तुझे है पता
तुझे खुद में पाते हैं
सारा दिन सारी रात
दिल करे तेरी बात
आँखे तेरी मुझको पागल करे
होंठ तेरे दिल को घायल करे
खुद को ही हम सनम
भूल जाते हैं
तुझे इतना चाहते हैं
तुझे इतना चाहते हैं
तुझे इतना चाहते हैं
तुझे इतना चाहते हैं
क्या तुझे है पता
तुझे कितना चाहते हैं
क्या तुझे है पता
तुझे खुद में पाते हैं
Comments
Post a Comment